मल्हनी में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल,
जौनपुर।सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भैसनी मल्हनी बाजार के निकट गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना रात लगभग 10 बजे उस वक्त हुई, जब मखमैलपुर गांव के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और उनकी बाइक सड़क निर्माण में लगे रोलर से टकरा गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मखमैलपुर गांव के विनोद कुमार (30), पुत्र शंकर, कृष्ण (28), पुत्र लालमन, और रोहित कुमार, पुत्र चिंता हरण, एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक सड़क पर खड़े रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सक डॉक्टर शेषनाथ मिश्र ने विनोद कुमार और कृष्ण को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है