- जौनपुर। जिले के जलालपुर अंतर्गत पराऊगंज कस्बा में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि चोरों ने एक ही रात में करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाकर लाखों का माल पर कर दिया है। पराऊगंज पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना की सूचना जैसे ही व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र को हुई तो वह मौके पर पहुंच गयें। चोरी की घटना से व्यापारी काफी आक्रोशित थे और पुलिस के ऊपर ढ़िलाई का गंभीर आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने केराकत-जलालपुर मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जलालपुर थाने की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई और व्यापारियों को घटना के खुलासा का आश्वासन देकर किसी तरह से समझाया गया तब जाकर जाम समाप्त हुआ।