जनपद जौनपुर विकासखंड मडियाहू के नया पंचायत पाली के ग्राम सभा सुभाषपुर मैदान में आज मरियाहू ब्लॉक के सफाई कर्मी बसंत प्रसाद यादव की नेतृत्व में सफाई कर्मी यों ने आज पाली मैदान का किया साफ सफाई आपको बता दूं आगामी होने वाले ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट के लिए यहां पर आज उच्च अधिकारियों के आदेश निर्देश में सफाई कर्मियों ने आज मैदान की सफाई की यहां पर फैले हुए कूड़े बोतल पॉलिथीन घास और भी गंदगी चीजों को साफ सुथरा किया गया यह कार्य मड़ियांहूं ब्लॉक के उच्च अधिकारियों के आदेश निर्देश में किया गया